World Hindi Day
विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।
हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि भारत की आत्मा, उसकी संवेदना और उसकी सांस्कृतिक एकता की सशक्त अभिव्यक्ति है। विविधताओं से भरे हमारे देश को जोड़ने में हिंदी ने सदैव सेतु का कार्य किया है।
डिजिटल क्रांति, नवाचार और वैश्विक संवाद के इस युग में हिंदी की स्वीकार्यता और प्रभाव निरंतर बढ़ रहा है। आज हिंदी सीमाओं से परे जाकर ज्ञान, तकनीक, शिक्षा और सृजन का वैश्विक माध्यम बन रही है।
मेरी कामना है कि हिंदी सहित सभी भारतीय भाषाएँ विश्व मंच पर और अधिक सशक्त हों, मानवता को जोड़ें और ज्ञान के विस्तार में अपना अमूल्य योगदान देती रहें।
#विश्व_हिंदी_दिवस
