1 min read

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती की पूर्व संध्या पर कोटा से नई दिल्ली और अम्बेडकर नगर के बीच नई रेल सेवा का शुभारंभ, संसदीय क्षेत्र कोटा की रेल कनेक्टिविटी को एक नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक क्षण रहा। मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav और माननीय रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw की उपस्थिति में बाबा साहेब की जन्मस्थली तक शुरू हुई यह रेल सेवा आवागमन के साथ-साथ बाबा साहेब के विचारों को भी जन-जन तक पहुँचाने का प्रभावी माध्यम बनेगी। यह ट्रेन कोटा को दिल्ली, इंदौर और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ेगी, जिससे क्षेत्र में व्यापार, शिक्षा, तीर्थाटन और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।