BJP Foundation Day

भाजपा स्थापना दिवस 6 अप्रैल से शुरू हुए पखवाड़े के अंतर्गत आज भाजपा रामपुरा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश महावर के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे बांधे।
कार्यक्रम सहसंयोजक सतीश लक्ष्कार ने बताया कि माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्रीमान ओम बिरला जी की प्रेरणा से सदैव सामाजिक सरोकार के कार्य करना ही भाजपा कार्यकर्ताओं की पहचान है।अप्रैल माह में ही भीषण गर्मी हो गई है कोटा का तापमान लगभग 44 डिग्री चल रहा है भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों को पानी की महती आवश्यकता है भाजपा स्थापना दिवस के उपलक्ष में सामाजिक सरोवर के कार्यक्रम किए जा रहे हैं इसके निमित आज दीनदयाल उपाध्याय पार्क में भाजपा रामपुरा मंडल की ओर से परिंडे बांधने का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें मुख्य रूप से मंडल प्रतिनिधि महेंद्र गर्ग के साथ मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता उमेश मेहरा ,राहुल मकवाना, दिलीप चतुर्वेदी ,पंकज सोनी ,कुलदीप सेन , दिलीप महावर, शैलेन्द्र महावर, राजकुमार जेथल, जयेश मंडावत, गणेश श्रृंगी ,मनीष योगी, पुरुषोत्तम लक्ष्कार ,दिनेश शर्मा, शिव गौतम, प्रेम प्रकाश महावर उपस्थित रहे।
अंत में मण्डल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश महावर ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम जी बिरला की प्रेरणा से लगातार सामाजिक कार्यक्रम करते रहे।
