International Maheshwari Convention in Jodhpur: Towards a Developed India
जोधपुर में अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन को सम्बोधित किया। राजस्थान की शौर्य, वीरता और उद्यमशीलता की परंपरा के अनुरूप यह महाधिवेशन विचार-विमर्श और आत्ममंथन का सशक्त मंच है। माहेश्वरी समाज भगवान महेश के संस्कारों, सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व, को अपने जीवन मूल्यों के रूप में अपनाते हुए देश-विदेश में लोककल्याण के कार्यों से विशिष्ट पहचान बनाता आया है। आज ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की ओर अग्रसर देश में नवाचार, तकनीक और उद्यमशीलता के माध्यम से समाज की भूमिका को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है।
सकारात्मक परिवर्तन के इस दौर में सामूहिक संकल्प, परिश्रम और सामाजिक समरसता के साथ कार्य कर हर वर्ग के जीवन में आर्थिक-सामाजिक बदलाव लाना हमारा दायित्व है। इस अवसर पर माननीय गृह मंत्री श्री Amit Shah जी की गरिमामयी उपस्थिति यह विश्वास और दृढ़ करती है कि सशक्त नेतृत्व के साथ समाज और राष्ट्र मिलकर विकसित भारत के संकल्प को अवश्य साकार करेंगे।
#jodhpur
