1 min read

Business Conclave in Shri Ram College of Commerce, Delhi

नवाचार और उमंग से भरे नौजवान,
नव भारत का करेंगे निर्माण।

ऊर्जावान तरुणाई से मिलकर हमेशा ही उत्साहित होता हूँ। भारत के युवा देश की progress और prosperity के ध्वजवाहक हैं। आज Shri Ram College of Commerce, दिल्ली में Business Conclave में युवा छात्रों से संवाद बेहद सुखद रहा।

होनहार छात्रों से कहा कि जीवन में लक्ष्यों को लेकर हमेशा स्पष्टता रखें, दिशा तय करें, विशाल दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ें। दुनिया में जितने भी सफल लोग हुए हैं, कभी ना कभी उन्होंने असफलता भी देखी है; लेकिन उससे सीख लेकर वो आगे बढ़े हैं। उन्होंने चुनौतियों को अवसर में बदला, सकारात्मक ध्येय के लिए ज़िद की। यह स्पिरिट देश के नौजवानों में होनी चाहिए।
विकसित भारत और हमारी संसदीय प्रणाली को लेकर इन जिज्ञासु नौजवानों के मनोभाव जानकर लगा कि भावी भारत की बागडोर सुरक्षित हाथों में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *