1 min read
नवरात्रि के दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी के पवित्र चरणों में वंदन।

दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलू।
देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा।।
नवरात्रि के दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी के पवित्र चरणों में वंदन।
तप, त्याग, और संयम की प्रतिमूर्ति माँ हमें जीवन में धैर्य और संकल्प की प्रेरणा देती हैं। उनके आशीर्वाद से सभी का जीवन कठिनाइयों से मुक्त हो और हम अपने लक्ष्य की ओर अडिग रहें।
माँ की कृपा से हर भक्त की मनोकामना पूर्ण हो, यही मंगल कामना है।
admin
Website
https://educationkota.in