Employment Festival in Kota, Rajasthan Day

राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में संसदीय क्षेत्र के कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में माननीय मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma जी के साथ सहभागिता की। यह दिन केवल हमारे इतिहास और परंपराओं का उत्सव नहीं है, बल्कि विकसित राजस्थान के संकल्प को दोहराने का भी अवसर है। राजस्थान का युवा अपनी ऊर्जा, क्षमता और दृढ़ संकल्प से इस सपने को साकार कर रहा है। महाराणा प्रताप, राणा सांगा, पृथ्वीराज चौहान सहित अनगिनत वीर योद्धाओं की गाथाएँ हमें सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। मुझे प्रसन्नता है कि राजस्थान सरकार इस वीरभूमि की शौर्य परम्परा को आगे बढ़ाते हुए नवीन योजनाओं और विकास परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
आज कोटा से प्रारंभ हुई शिक्षित राजस्थान अभियान, राजस्थान स्किल पॉलिसी 2025, युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना और राजस्थान युवा नीति 2025 जैसी पहलें युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। कोटा में स्वीकृत स्किल यूनिवर्सिटी न केवल आधुनिक शिक्षा और अनुसंधान का प्रमुख केंद्र बनेगी, बल्कि युवाओं को स्वावलंबी बनने और रोजगार सृजन में योगदान देने का अवसर भी प्रदान करेगी। यह समय युवा ऊर्जा को अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर राज्य की प्रगति और समृद्धि के लिए समर्पित करने का है, जिससे हमारा राष्ट्र विकास की नई ऊंचाइयों को छू सके।